Last modified on 28 अप्रैल 2014, at 11:07

कविता की ग़लती / तादेयुश रोज़ेविच

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:07, 28 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तादेयुश रोज़ेविच |अनुवादक=शायक |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मौत के बाद भी सुधर थोड़े जाएगी तुम्हारी कविता की ग़लती
मौत कोई प्रूफ़ रीडर थोड़े न होती है
मौत नहीं होती है कोई महिला सम्पादक
जिसे तुम्हारी कविता से सहानुभूति हो ।

एक बुरा बिम्ब रहेगा हमेशा के लिए एक बुरा बिम्ब ।

एक घटिया कवि जो मर गया
वह मरकर भी एक घटिया कवि ही कहलाएगा ।

दिमाग़ चाटने वाला मरकर भी चाटेगा दिमाग़
मूर्ख तो क़ब्र से भी मूर्खता ही बतियाएगा ।