भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घास / तादेयुश रोज़ेविच

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:30, 28 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तादेयुश रोज़ेविच |अनुवादक=अशोक व...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं उग आती हूँ
दीवारों के कोनों पर
जहाँ वे जुड़ती हैं
वहाँ जहाँ वे मिलती हैं
वहाँ जहाँ वे धनुषाकार होती हैं
वहाँ मैं रोप देती हूँ
एक अन्धा बीज
हवा में बिखराया हुआ
धीरज से फैल जाती हूँ
ख़ामोशी की दरारों में
मैं प्रतीक्षा करती हूँ
दीवारों के धराशायी होने
और धरती पर लौटने की
तब मैं ढाँप लूँगी
नाम और चेहरे ।