Last modified on 30 अप्रैल 2014, at 12:11

राशन की नदियाँ / राधेश्याम बन्धु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:11, 30 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधेश्याम बन्धु |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

संसद की राशन
की नदियाँ किस तहख़ाने में खो जातीं ?
पानी के बदले
शब्दों की कोरी हमदर्दी दिखलातीं ?

फ़सलों का दुख कौन सुनेगा
जो है सबकी भूख मिटाती ?
क्यों विदर्भ के कृषक मर रहे
जिनकी मेहनत स्वर्ग उगाती ?

संसद की मधुऋतु
बयार भी झुग्गी तक है गन्ध न लाती ?

क्यों कपास की फ़सल लुट रही
क्यों धनिया ख़ुदक़ुशी कर रही ?
कर्जे के जुल्मों से डरकर
आत्मदाह ख़ुद कुटी कर रहीं ?

बहता रोज़ तकाबी
का जल फिर भी क्यों कुर्की है आती ?

खलिहानों में मौत उग रही
पर मुखिया-घर दावत चलती,
आज सियासत बनी तवायफ़
मंत्री के घर मुजरा करती ।
क्यों गरीब बुधिया
की जवानीं मुखिया के घर में लुट जाती ?

संसद की राशन
की नदियाँ किस तहख़ाने में खो जातीं ?