Last modified on 7 मई 2014, at 18:51

उपजाये तो क्या उपजायें-दो / ओम नागर

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 7 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम नागर |संग्रह= }} {{KKCatRajasthani‎Rachna}} {{KKCatKavita...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उपजायें तो क्या उपजायें
चहुं ओर पसर गई है
खरपतवार
रसायनों ने भस्म कर दी है
ऊर्वरता
आत्मीयता मुक्त हो रहे है खेत।

उपजायें तो क्या उपजायें
धरती में गहरें
जा पैठा है जल
कभी-कभार होती है
बिजली के तारों में
झनझनाहट
धोरें में ही
दम तोड़ देता है
चुल्लू भर पानी।

उपजायें तो क्या उपजायें
बीघों से बिसवों में
बटते जा रहे है खेत
सुईं की नोक भर
जमीन के लिए
कुनबे रच रहे है
कुरूक्षैत्र की साज़िश।