Last modified on 10 मार्च 2008, at 21:56

ईसुरी की फाग-11 / बुन्देली

59.91.198.11 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 21:56, 10 मार्च 2008 का अवतरण

   ♦   रचनाकार: ईसुरी

जो तुम छैल, छला हो जाते, परे उंगरियन राते

मौं (मुँह) पौंछत गालन के ऊपर, कजरा देत दिखाते

घरी-घरी घूंघट खोलत में, नज़र सामने आते

'ईसुर' दूर दरस के लानें, ऎसे काए ललाते ?