भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डस्टर / ज्ञानेन्द्रपति
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:05, 8 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञानेन्द्रपति }} आकाश के सुनील बोर्ड पर हवाओं की लिख...)
आकाश के सुनील बोर्ड पर
हवाओं की लिखत को पोंछता
डस्टर फिरता है एक पतंग का
--मास्टर जी रविवार की छत पर खड़े हैं, बांधे बाँह
पश्चिम क्षितिज के सम्मुख
वे कुछ राशियाँ थीं रह-रह जोड़ी जातीं--हवाओं की लिखत
रिटायरमेंट के क़रीब मास्टर जी जिन्हें मन ही मन गुनते रहते हैं अक्सर