भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मकर संक्रान्ति के दिवस का शीर्षक / ज्ञानेन्द्रपति
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:14, 8 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञानेन्द्रपति }} मकर संक्रान्ति के दिवस का शीर्षक रा...)
मकर संक्रान्ति के दिवस का शीर्षक
रात को मिलता है
देर से घर लौटते
जब सरे राह
स्ट्रीट लाईट की रोशनी का पोचारा पुते फलक पर
एक परछाईं प्रसन्न हाथ हिलाती है
वह एक पतंग है
बिजली के तार पर अटकी हुई एक पतंग
रह-रह हिलाती अपना चंचल माथ
नभ को ललकती
एक वही तो है इस पृथ्वी पर
पार्थिवता की सबसे पतली पर्त
जो अपने जिस्म से
आकाश का गुरुत्वाकर्षण महसूस करती है