भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाती / राजेन्द्र जोशी
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 14 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र जोशी |संग्रह=सब के साथ ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
उसकी पाती
मेरी पाती
कहां पाती ?
कब से राह देख रहा हूँ पाती का
अब नहीं आएगी पाती
कौन लिखें पाती
कैसे लिखें पाती
वो हाथ नहीं
वो कलम नहीं
वो कागज नहीं
फिर कैसे आएगी पाती !
पाती में खुशियाँ होती
पाती में जज्बात होते
पाती में दिल होता
पाती बल देती
पाती में वे खुद होते
पाती चूहे ले गये
पाती खो गयी!
बादलों के समन्दर में