भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुस्कुराता चेहरा- 1 / राजेन्द्र जोशी

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 14 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र जोशी |संग्रह=सब के साथ ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुस्कुराता कैसे हैं तेरा चेहरा
झोपड़ा उड़ गया
जल गया लहलहाता खेत
बची नहीं बाड़
उजाड़ में बदल गया
फिर भी मुस्कुराता हैं तेरा चेहरा
असली तो है ना तेरा चेहरा
मुखौटा तो नहीं हैं
मुखौटे बिकते हैं
मुस्कुराते हुए
वो ही खरीदा तो नहीं
बाजार जाता ही नहीं
उसकी चपेट भी नही
कहां से लाऊंगा मुखौटा
बचा रखा हैं
उत्साह
फिर बीजेगें खेत