भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूस्खलन / तादेयुश रोज़ेविच

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:43, 8 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=तादेयुश रोज़ेविच |संग्रह=ख़ून ख़राबा उर्फ़ रक्तपा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: तादेयुश रोज़ेविच  » संग्रह: ख़ून ख़राबा उर्फ़ रक्तपात
»  भूस्खलन


हम भू-स्खलन के शिकार हैं
चट्टानों पत्थरों गिटटयों ढेलों के

आप कह सकते हैं कि कवियों ने
पत्थर फेंक-फेंक कर कविता को मार डाला है
शब्दों के

सिर्फ हकलाता हुआ
बेचारा देमोस्थीनीज्ञ ही
ढेलों का सही इस्तेमाल कर पाया
उन्हें अपने मुँह में भर कर रूपांतरित करता हुआ
तब तक जब तक वह लहूलुहान नहीं हो गया

आख़िर वह दुनिया का एक धुरंधर वक्ता
एक नामी लफ्फाज़ बना

पुनश्च :
अपनी यात्रा के आरंभ में
मैं भी पत्थर से टकराया था

(बिल जॉन्सन के अंग्रेज़ी अनुवाद के आधार पर )