भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विरासत / राजेन्द्र जोशी

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:57, 20 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र जोशी |संग्रह=मौन से बतक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम स्त्री हो सिर्फ
सृजनधर्मा
और हो जाती हो
किसी की माँ , बहन और बेटी
नहीं हो निर्बल
न ही असहाय
नहीं तुम कुंठित
न ही अयोग्य
तुम नहीं अपराधी
तुम विराट सौन्दर्य की प्रतिमूर्ति
सही दीठ की रखवाली
तुम धर्म और कर्म हो
तुम मंदिर और ध्वज हो
सहिष्णु और धैर्यवान हो तुम
तुम नदी और तालाब हो
हो तुम पृथ्वी और आकाश
नहीं जला सकती तुम्हें अग्नि
नहीं मिटा सकती यह अपराधी दुनिया
तुम विरासत हो दुनिया की
सूर्य और चन्द्रमा की
विरासत हो तुम आकाश की
तुम........