भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सप्त बालचन्द्री आयस पुल राजघाट का / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:58, 11 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=उस जनपद का कवि हूँ / त्रिलोचन }} सप्त ब...)
सप्त बालचन्द्री आयस पुल राजघाट का
सात फलांगों में गंगा को पार कर गया ।
नम्र बालचन्द्रों में स्तम्भन-शक्ति भर गया,
सरल स्तम्भ-क्रम जिस पर संगत कर्ण-ठाट का
दुहरा टेक लगा है कटि पर और काट का
प्रखर वेग देखता रहा है । तेज झर गया,
अद्रिभेदनी, धारा का आह्वान स्वर गया ।
यह मनुष्य का विजय-चिह्न है नये पाट का,
भीतर पट-विहीन चौखटे समानान्तर क्रम,
क्रमश: छोटे, दूर छोर पर बिल्कुल छोटे
आँखों को प्रतिभात हुए, पर आते जाते
मिला परीक्षक को कब कुछ शिल्प का असंयम ।
प्रत्यवरोहारोह के मिले निश्चित जोटे ।
देखा, व्योम, धरा, सुरसरि को उपदा लाते ।