भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब हदों से गुज़र गया पानी / राजेन्द्र गौतम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 28 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र गौतम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब हदों से गुज़र गया पानी
तब सभी का उतर गया पानी

रेत पर गम़ज़दा ग़़ज़ल लिख कर
फिर इधर या उधर गया पानी

क्या तलाशें निशां सफ़ीनों के
जब नदी-घाट भर गया पानी

थी अभी तक बची कहीं ग़ैरत
आँख का आज मर गया पानी

रात से ही मची हुई भगदड़
बस्तियों में जिधर गया पानी