Last modified on 5 जून 2014, at 13:31

फिर प्यासी संगीन / राजेन्द्र गौतम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:31, 5 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र गौतम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

करते हैं ये लोग मज़े से
गिद्धों का आयात ।

सिद्धान्तों की लाशों का ही
कुछ तो हो उपयोग
मुश्किल से मिलते हैं ऐसे
महाभोज-संयोग
बचे भेड़ियों की बस्ती में
क्यों अब आदम जात ।

उन्मद हिंसा का जीवन भी
ख़ूब हुआ रंगीन
फिर भालों को भूख लगी है,
फिर प्यासी संगीन
रहें निरामिष कब तक ये भी
खा-खा सूखे पात ।

किसी डाल पर भी कैसे अब
शेष रहे हरियाली
सभी दिशाओं को डसती जब
दावानल की व्याली
संध्या आँतों की सौदागर,
रक्त-सना है प्रात ।