भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल मुझे ला दे बेले के / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:44, 16 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=तुम्हे सौंपता हूँ / त्रिलोचन }} माली क...)
माली के छोकरे, माली के छोकरे
फूल मुझे ला दे बेले के
बेले की कलियों के गजरे बनाऊँगी
पाँच-पाँच लड़ियों के गजरे बनाऊँगी
हाथों में कंगन गले बीच हार
बालों में होगी लहरिया बहार
पूनम शरद की रात आज आई है
फूल मुझे ला दे बेले के
चली गईं मेरी सखियाँ सहेलियाँ
फूलों से भर-भर आई हैं बेलियाँ
छूटे घरौंदे छूटा गुड़ियों से प्यार
छूट गए खेल-खिलौने अपार
पूजा की साध आज मेरे मन जागी है
फूल मुझे ला दे बेले के
देख, लोढ़ लाना न कहीं निरी कलियाँ
खुल-खुल पड़ने को हों ऎसी कलियाँ
जाकर देखना लेना उतार
हौले-हौले हाथों से लेना उतार
कह देना, ऊर्मि तुम्हें न्यौता दे आई है
फूल मुझे ला दे बेले के