Last modified on 16 दिसम्बर 2007, at 22:46

एक रंगमहल की खूँट / खड़ी बोली

Rameshwarkamboj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 22:46, 16 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: '''एक रंगमहल की खूँट <br> जिसमें कन्या नै जनम लिया ।<br> एक रंगमहल की खूँट<br> जि...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक रंगमहल की खूँट
जिसमें कन्या नै जनम लिया ।

एक रंगमहल की खूँट

जिसमें कन्या नै जनम लिया ।

बाबा तुम क्यों हारे हो

दादसरा म्हारा जीत चला  ।

एक रंगमहल की खूँट…………

पोती तेरे कारण हारा हे

पोते के कारण जीत चला ।

एक रंगमहल की खूँट………

उसके पिताजी को फिकर पड़ ग्या

पिताजी तुम क्यों हारे हो

ससुरा तो म्हारा जीत चला ।

एक रंगमहल की खूँट………।

बेटी तेरे कारण हारा हे

बेटे के कारण जीत चला ।

एक रंगमहल की खूँट………