भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीती बातें याद न कर / महावीर प्रसाद ‘मधुप’
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:53, 17 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महावीर प्रसाद 'मधुप' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बीती बातें याद न कर
पत्थर से फ़रियाद न कर
सांसों के अनमोल रतन
बातांे में बर्बाद न कर
नफ़रत की दीवारों की
पुख्ता यूं बुनियाद न कर
तोड़ किसी के दिल को तू
अपने दिल को शाद न कर
औरों को बेघर करके
अपना घर आबाद न कर
मन के शातिर घोड़े को
काबू रख आज़ाद न कर
आशिक़ बन कर शीरीं का
अपने का फ़रहाद न कर
होकर तू मग़रूर कभी
दंगा और फ़साद न कर
ज़हर उगल कर खुद अपने
दुश्मन लातादाद न कर
‘मधुप’ वतन के बाग़ी की
भूले से इमदाद न कर