भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे अन्दर एक गुस्सा है... / राकेश रोहित
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:32, 19 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश रोहित |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मेरे अन्दर एक गुस्सा है, गुस्से को दबाए बैठा हूँ
मैं जिस ग़म के दरिया में डूबा हूँ, उस ग़म को भुलाए बैठा हूँ ।
लहरों ने साहिल पर तोड़ दिए, घरौंदे कितने बचपन के
इन लहरों से मैं सपने की उम्मीद लगाए बैठा हूँ ।
दुनिया अनजानी हँसती थी - मंज़िल का पता भी भूल गए ?
वो क्या जाने मैं काग़ज़ की कश्ती बचपन से बनाए बैठा हूँ ।
वो रात बड़ी अंधियारी थी, जब तुम आए मेरे घर
तब से आँगन में सौ-सौ दीपक यादों के जलाए बैठा हूँ ।
एक जंग जैसे है दुनिया, एक दिन जीता, एक दिन हारा
कुछ मन में छुपाए बैठा हूँ, कुछ सब को बताए बैठा हूँ ।