Last modified on 30 जून 2014, at 03:36

कोई पूर्वाभ्‍यास नहीं / प्रेमशंकर शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:36, 30 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पानी कोई पूर्वाभ्‍यास नहीं करता
और मंच पर प्रकट हो जाता है सीधे
फिर भी इतनी अभिनय कुशलता --
इतना सुन्‍दर खेला
कि भीतर का पानी हँस-हँस कर
हो जाता है लहालोट
मंच पर नाट्‌य पारंगत
और मंच परे की भी उसकी भूमिका सुदक्ष

एक ओर पात्र को इतनी संजीदगी से
वहीं दूसरी ओर पूरी निर्लिप्‍तता के साथ जीकर बताना
यह है पानी के ही बूते की बात

कोई पूर्वाभ्‍यास नहीं
फिर भी अभिनय में इतनी तल्‍लीनता
कि पानी न कोई सम्वाद भूलता है
न बिसराता है कोई मुद्रा या भाव
और जरा भी कमतर नहीं होने देता है
प्‍यास बुझाने का अपना गुन

यह चमत्‍कार नहीं तो और क्‍या है
कि दिनमान एक बूँद में पानी उतार लेता है सारे रंग
उनकी पूरी रंगत के साथ
जिसे देखकर सृष्‍टि की समूची रंगशालाएँ
तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठती हैं

कोई पूर्वाभ्‍यास नहीं
लेकिन पानी मँजा हुआ कलाकार है
पात्र के अनुसार रूप धरने के
हासिल हैं उसे बहुतेरे हुनर !