भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सरसों के फूल / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 26 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=ताप के ताये हुए दिन / त्रिलोचन }} सरसों...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सरसों के फूल

बहुत नहीं रहते


अपने ही रूप में

अपने ही रंग में

अपनों के बीच हैं

अपनों के संग में

पीला बनाने के
लिए नहीं कहते ।


ऎसे ये सलोने

लगें न कहीं टोने

होते हैं होने को

फिर ये नहीं होने

भूले किसी का..
भाव नहीं गहते ।