भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गधे की याद / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 26 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=ताप के ताये हुए दिन / त्रिलोचन }} गधा प...)
गधा पड़ा था, जान न थी । मालिक उदास था ।
लोथ देखते मुझ से बोला, बड़ा भला था
बेचारा ! इसका दम रहते, काम चला था
अपना अच्छी तरह । लगा, ग़म उसे ख़ास था ।
समझाने के लिए कहा मैंने, ले लेना
कोई और । जानता था मैं भी । पैसे हैं,
नया ले सकेगा । उसाँस बोला, कैसे हैं
आप ? नयों को नहीं जानते, खूँटा देना
इन्हें सरल है, ये कब उसे उखाड़ कर भगे
और कहीं मुँह मारा । आप सोचिए आगे,
क्या क्या हो सकता है, उसी समय यदि जागे
कहीं खेत वाला तो आग और भी सुलगे ।
यह अपने कहने में था । डंडे टूटेंगे
किसी नए पर, और तीर मुझ पर छूटेंगे ।