Last modified on 14 जुलाई 2014, at 14:26

मैं जटिल वाक्‍यों में / प्रेमशंकर शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:26, 14 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं जटिल वाक्‍यों में
पानी का गुण मिलाना चाहता हूँ
जो दौड़ता है प्‍यास की तरफ
जो रंगो में बोलता है

लहराती झील के लिए
भाषाओं में रखना चाहता हूँ
माननीय जगह
जिससे लिपियों में तरलता हो
सरलता हो सम्वाद में

झील एक संस्‍कृति है
जो हर हृदय के पानी में
ज़िन्‍दगी के मानी को
मान देती रहती है

मैं चाहता हूँं
झील कहूँ तो जुड़ा जाय तपती हुई आँख
और निग़ाह को लगे कि पानी से उसका रिश्‍ता है
नाभिनाल