Last modified on 27 दिसम्बर 2007, at 13:07

तूतनख़ामेन के लिए-4 / सुधीर सक्सेना

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 27 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सदियों पहले

ढेर सारी माया

और एक अदद झूठ के साथ

सोया था मक़बरे में

तूतनखामेन


सदियों सोया रहा

निविड़ अंधकार में


धूल में मिल गए राजवंश

वक़्त के घोड़ों ने रौंद डाले सिंहासन

काल के नखों ने चीथ डाला वैभव


पर नहीं जागा

सोता रहा निविड़ अंधकार में

एक करवट तक नहीं बदली

तूतनखामेन ने


शताब्दियाँ आईं,

चली गईं

निश्चल देह के साथ

पलता रहा एक अदद झूठ


सुनो तूतनखामेन !

सुन सकते हो तो सुनो--

अन्तिम नींद के बाद

कभी जागा नहीं करते आदमी