भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तूतनख़ामेन के लिए-8 / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:27, 27 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जितना जीना हो

जी लो

तूतनखामेन


होठों से लगा

खाली कर दो चषक


रमण कर लो

जी भर सुन्दरियों से


निहार लो

आँख-भर वैभव सॄष्टि का


दौड़ा लो रथ

दिग-दिगन्त में


कर लो आखेट

काल के आखेट से पहले

तूतनखामेन !


मौत आएगी तो

पलक झपकाने को तरस जाओगे


तुम हमेशा-हमेशा के लिए

सो जाओगे गाढ़ी नींद

देख नहीं सकोगे

किसी दिशा में

मगर तुम्हें निस्सहाय, निश्चल, निर्वाक

देखेंगी दसों दिशाएँ ।