भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तूतनख़ामेन के लिए-9 / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:34, 27 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँखें हैं,

पर अन्धा है,


जुबान है,

पर गूंगा है

एक जोड़ कानों के बावजूद

बहरा है

तूतनखामेन


मक्खी तक नहीं मार सकता

न हुकुम दे सकता है,

न ताली बजा गुलाम को बुला सकता है

तूतनखामेन


सदियों पहले सपना देखा था तूतनखामेन ने--

जिऊंगा फिर से जीवन


सदियाँ बीत गईं ।

लोग कहते हैं--

तूतनखामेन क़ैद है

पत्थरों की क़ैद में ।


ग़लत कहते हैं लोगबाग

सौ फ़ीसदी ग़लत


पत्थर हो गए

मृत सपनों

और इच्छाओं की क़ैद में

क़ैद है तूतनखामेन ।