Last modified on 27 दिसम्बर 2007, at 14:10

छांगू झील / सुधीर सक्सेना

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:10, 27 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भोपाल-ताल के भाग्य में है

भोज की बेटी

और भोपाल की पनिहारिन

होने का गर्व


चिलका के भाग्य में है

सैलानी पंछियों का आव्रजन

और उनकी सुरम्य क्रीड़ा का मोद


नीरव घना के भाग्य में है

पामीर के पार से आए

खगों का कलरव-कोष


साम्भर के भाग्य में है

स्वाद रचने का अनिर्वच-सन्तोष,


मगर दूर

हिमालय की गोद में बसी

छांगू के भाग्य में है

हर साल पहाड़ों के दर्द से जमने

और फिर आँसुओं की तरह पिघलने का सुख ।


न जाने

छांगू

मानुषी है

या झील ?