Last modified on 21 जुलाई 2014, at 21:12

तीव्र नीली कोलम सिम्फ़नी-7 / दिलीप चित्रे

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:12, 21 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिलीप चित्रे |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये सब के सब हैं विविध ।
सिनेमा के टिकट
कविताओं की चिन्दियाँ
मृत्यु के प्रमाणपत्र
गुज़रती पहचान,
कण्डोम,
विज़िटिंग कार्ड
जेब भर भुने चने
चश्मे के पीछे की आँखें
एक बेर और एक कद्दू
आसमान में सूरज
पँचाँग में तिथि
ग्रहों की चाल
नशे में धुत असफलताएँ
ऊब की घड़ी के हाथ
हमेशा घूमते हैं
भोग की परिधि में
घुटते हुए लहर में
जागे या सोए
कण्ठ से सूखे …
और कौन गाएगा
इस आग में
एयरकण्डीशन्ड पैरों के साथ ?