भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शायद एक नदी / उंगारेत्ती
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:54, 30 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=उंगारेत्ती |संग्रह=मत्स्य-परी का गीत / उंगारेत्ती }} [...)
|
यहाँ कोहरा है घना
हमें अपनी लय में समोता हुआ
यह स्रोत है शायद एक नदी का
मैं सुनता हूँ यहाँ मत्स्य-परी का गीत
झील के इस पार
जहाँ शहर था कभी ।