Last modified on 12 अगस्त 2014, at 12:50

भीड़ है अभावों की / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:50, 12 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=किरण क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपने से पहले आ बैठे ग़म
दरवाज़ा खोलूँ
डर लगता है ?
यहाँ-वहाँ अर्थ तैरते लाखों
कैसे कुछ बोलूँ
डर लगता है ?

हर सूखे होंठ पर शिकायत है
चाँदी की आँख में शरारत है
ढूँढ़े इन्सानियत नहीं मिलती
लगता है शब्द है कहावत है

बैठा तम-सर्प कुण्डली मारे
रोशनी टटोलूँ
डर लगता है ?
जगह-जगह भीड़ है अभावों की
किसको क्या तोलूँ
डर लगता है ?