भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतिहास के बारे में / टोमास ट्रान्सटोमर
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:48, 18 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=टोमास ट्रान्सटोमर |संग्रह= }} <Poem> एक...' के साथ नया पन्ना बनाया)
एक
मार्च का एक दिन
जा निकला हूँ
समुद्र तक और सुनता हूँ।
बर्फ़ इतनी नीली है, जितना कि आसमान
तड़क रही धूप में
धूप, जो बर्फ़ की पर्त के नीचे भी फुसफसा रही है
एक माइक पर खुदबुदाती, बड़बड़ाती
और लगता है दूर कहीं कोई एक चादर झटक रहा है।
यह सब इतिहासनुमा : अभी, बिल्कुल अभी।
हम निमग्न हैं, हम सुनते हैं।
दो
तीन
(अनुवाद : रमेशचंद्र शाह)