भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रियतम! तुमने सहज सभी सुविधा दी / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:32, 21 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(तर्ज लावनी-ताल कहरवा)
प्रियतम! तुमने सहज सभी सुविधा दी मुझको, कर अति प्यार।
इन्द्रिय, इन्द्रिय-विषय-सभी कुछ दिये सहज ही विविध प्रकार॥
आगे-से-आगे तुम देते रहते, सच्चा देख अभाव-
माँगे, बिन माँगे, तुम कुछ भी नहीं देखते मेरा भाव॥
अस्वीकार करूँ मैं तुमको, चाहे करूँ नित्य अपमान।
देख-रेख करते कपूतकी स्नेहमयी माँ-सदृश अमान॥
नहीं चाहता, अतः जगत्की वस्तु-परिस्थिति क्षुद्र-महान।
बढ़ती रहे परम श्रद्धा-विश्वास अटल तुममें, भगवान!॥
रहे न मनमें स्व-सुख-वासनाका, प्रभु! कहीं जरा भी लेश।
बढ़ते रहे चरण-रति निर्मल, ‘प्रतिपल-वर्धमान’ सविशेष॥
सर्व-समर्पण पूर्ण सहज हो, रहे नहीं ममता-अभिमान।
बना रहूँ लीलोपकरण मैं अविरत लीलामय भगवान॥