दर्द दिल में संभाल कर रक्खा
अपनी आँखों को मैंने तर रक्खा
मैंने देखी क़रीब से दुनिया
तूने मुझको जो दर-ब-दर रक्खा
मैंने तेरे बदन की ख़ुश्बू को
अपने गीतों में ढाल कर रक्खा
लग़्ज़िश आई न उसके क़दमों में
जिसने दिल में ख़ुदा का डर रक्खा
तेरी चौखट पे इस जनम हमने
पाँव रखना न था मगर रक्खा
हमने रख्खीं सहेज कर यादें
और लोगों ने सीमो-ज़र रक्खा