Last modified on 25 अगस्त 2014, at 23:06

कड़ा इम्तिहां देने वाले कहाँ हैं / रविकांत अनमोल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:06, 25 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |संग्रह=टहलते-टहलत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कड़ा इम्तिहां देने वाले कहाँ हैं
मह्ब्बत में जां देने वाले कहाँ हैं

ज़मीं और कब तक तरसती रहेगी
इसे आसमां देने वाले कहाँ हैं

जो भरते हैं दम शायरी का वो शायर
दिलों को ज़बां देने वाले कहाँ हैं

वो परवाने, था शौक़ जलने का जिनको
वो शमओं पे जां देने वाले कहाँ हैं

ये शमअं बुझी जा रही हैं कि इन को
तमन्ना जवां देने वाले कहाँ हैं

कहाँ हैं वो नानक के, गौतम के वारिस
वो अम्नो अमां देने वाले कहाँ हैं

अनमोलगुलशन की ख़ातिर ख़ुशी से
हसीं आशियां देने वाले कहाँ हैं