Last modified on 25 अगस्त 2014, at 23:09

मौला पानी देते रहना / रविकांत अनमोल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:09, 25 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकांत अनमोल |संग्रह=टहलते-टहलत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मौला पानी देते रहना
मिस्रा सानी देते रहना

लफ़्ज़ पुराने भी अच्छे हैं
नए म'आनी देते रहना

आने वाली नस्लों को तुम
रीत पुरानी देते रहना

इस धरती को बरसों बरसों
चूनर धानी देते रहना

इस जीवन को मेरे मालिक
लाभ और हानी देते रहना

नस्ले-नौ को भी इक बचपन
और जवानी देते रहना

अनुशासन के बीच-बीच में
कुछ मनमानी देते रहना

इन बच्चों को दादा दादी
नाना नानी देते रहना

इस फ़ानी 'अनमोल' को या रब
कुछ लाफ़ानी देते रहना