भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्थर भी बोलते हैं / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:06, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण
पत्थर भी बोलते हैं
जब चिड़ियों का झुंड
- बैठ जाता है उन पर,
और वे चहकती हैं आपस में !
पत्थर के ये बोल
- मुझे मीठे लगते हैं,
- और हृदय में रस भरते हैं
अंगूरों से निकला
- मीठा-मीठा ताज़ा !