भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सलूक / राहुल राजेश
Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:31, 31 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल राजेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
पता नहीं
हिटलर को पता था कि नहीं
कि पूरे विश्व में अपना कब्जा जमाने का
फितूर पालने वाला एक दिन खुद ही
खत्म कर लेगा अपने आप को
एक बंद कोठरी में
पता नहीं
सद्दाम को पता था कि नहीं
कि पूरे इराक में अपनी तानाशाही जमाने वाला
एक दिन धर दबोचा जाएगा
किसी सुरंग में
पता नहीं
लादेन को पता था कि नहीं
कि जो हश्र हुआ सद्दाम का
वही हश्र होना था उसका भी
एक न एक दिन
पता नहीं
उन्हें पता है कि नहीं
कि जो सलूक आज वे
कर रहे हैं दुनिया के साथ
वही सलूक दुनिया भी
एक दिन करेगी उनके साथ .