भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं एक खिड़की हूँ / नीलोत्पल

Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:34, 1 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हो सकता है

मेरे दावे तुम्हें सही न लगें
मेरी इच्छाएं अधूरी और अवास्तविक-सी दिखें
पर यह नामुमकिन नहीं कि मैं ही हूँ वह जो देर रात तलक
आसमान में तुम्हारी अनुपस्थिति को देखता है
और कल्पनाओं से घिरा रहता है

मैं जानता हूँ कि प्रेम एक ठोस चीज़ नहीं
वह गैरव्यवहारिक और अनियंत्रण से भरी है
यह शब्दों की उद्दात्तता है कि वे शब्दहीन नहीं रहने देते
अप्राकृत और उद्दाम को

हवाएं जानती हैं बंद दरवाजों के भीतर प्रतीक्षाएं हैं
मैं एक खिड़की हूँ जिसमें कई बंद दरवाजें हैं
हो सकता है तुम्हें दिखाई न दे
फिर भी इंतज़ार करना
पक्षी इन्हीं अदृश्य खिड़कियों से लौटते हैं

सब अनियति से घिरे रहते हैं.
हर कोई एक दूरी है अपनी ही सीमित दौड की.
छूता नहीं कुछ भी, यह बनाया संगीत, उडते पन्ने,
आसमान की उदास भंगिमाएं
और कई सारी सड़कें जिनमें सिर्फ द्वंद होता है आवास नहीं

हम बह जाते हैं एक पुल के नीचे से
मैं वह नदी हूँ जो बह आयी है
हो सकता है यह तुम्हें अप्राकृतिक लगे