भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गहरे पानी की मछलियां / स्वप्निल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 1 सितम्बर 2014 का अवतरण
गहरे पानी मछलियां जल्दी पकड़ में नहीं आतीं
पकड़ भी लो तो हाथ से फिसल जाती हैं
वे बंसी में नहीं फंसतीं
चारे खा जाती हैं
हमारे सामने अठखेलियां करती हुई
पानी में गुम हो जाती हैं
मछलियों के बारे में सोचते हुए
कवि देवेन्द्र कुमार की पंक्ति याद आती है
’क्या मछली का सीना पाया है इस औरत ने’
मैं उनसे उस मछली का नाम नहीं पूछ पाया
जिसके लिए वे जिन्दगी भर परेशान थे
ये गोताखोर मछलियां कब दिखायी दें
कब गुम हो जायें कोई नहीं जानता
मछलियां नदियों, झीलों, तालाबों में रहती हैं
खूब लम्बा-लम्बा सफर तय करती हैं
किसी न किसी दिन उन्हें पकड़ते हैं मछेरे
उन्हें बाजार में बेचते हैं
बाजार से वे शयनकक्ष होकर हमारे रसोईघर में
पहुंचती हैं
और हमारी अदम्य भूख मिटाती हैं