भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सभी लोग लगे हैं काम में / दूधनाथ सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:01, 1 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दूधनाथ सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सभी लोग लगे हैं काम में
चले गए । मैं हूँ आराम में
हमाम में । याद करूँगा तुम्हें
शाम में । सब होंगे अपने
धन-धाम में । मैं बैठा रहूँगा
अन्तिम विराम में ।
नीरस निष्काम में
तमाम में ।