Last modified on 1 सितम्बर 2014, at 23:17

तुम्हारे दिन लौटेंगे बार-बार / दूधनाथ सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:17, 1 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दूधनाथ सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारे दिन लौटेंगे बार-बार
मेरे नहीं । तुम देखोगी यह झूमती हरियाली
पेड़ों पर बरसती हवा की बौछार
यह राग-रंग तुम्हारे लिए होंगी चिन्ताएँ
अपरम्पार ख़ुशियों की उलझन तुम्हारे
लिए होगी थकावटें, जंगल का महावट
पुकारेगा तुम्हें बार-बार । फ़ुर्सत ढूँढ़ोगी जब-तब
थकी-हार तब तुम आओगी
पाओगी मुझे झुँझलाओगी
सो जाओगी कड़ियाँ गिनते-गिनते सौ बार ।

इसी तरह आएगी बहार
चौंकाते हुए तुम्हें
तुम्हारे दिन ।