Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:30

मेघ गए और गए नाचते मयूर / केदारनाथ अग्रवाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:30, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मेघ गए और गए नाचते मयूर,

हंस गए दूर और गीत गए दूर ।


छन्द गए टूट और बन्धु गए छूट,

एक-एक टूट गए सूत्र भी अटूट ।


दैव हुआ क्रूर और काल हुआ क्रूर,

रंग उड़ा और उड़ा रूप का कपूर ।