भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जर्मनी में एक यहूदी क़ब्रिस्तान / येहूदा आमिखाई

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:52, 4 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=येहूदा आमिखाई |अनुवादक=प्रभात रं...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक छोटी-सी पहाड़ी पर
उपजाऊ ज़मीन के बीच
एक छोटा-सा क़ब्रिस्तान है --
एक यहूदी क़ब्रिस्तान
जंग लगे फाटक के पीछे, झाड़-झंखाड़ में छिपा,
परित्यक्त और विस्मृत

न तो प्रार्थना की आवाज़
न ही विलाप की आवाज़ सुनाई देती है यहाँ
मृतक ईश्वर की स्तुति नहीं कर सकते ।
बस, हमारे बच्चों की आवाज़ें सुनाई देती हैं,
क़ब्रों को तलाशते
और कोई मिल जाए तो ख़ुशी मनाते --
जैसे जंगल में मशरूम मिल जाए,
या जंगली झरबेर ।

यहाँ एक और क़ब्र है !
यह नाम है,
मेरी माँ की माँओं का,
और एक नाम पिछली शताब्दी का
और एक नाम यहाँ है,
और वहाँ !

और जब मैं नाम से
काई साफ़ करने ही वाला था
देखो ! एक खुला हाथ खुदा है क़ब्र के पत्थर पर
यह क़ब्र है एक पादरी की,
उसकी उँगलियाँ फैली हैं
पवित्रता और आशीर्वाद के संकुचन से,

और यहाँ एक क़ब्र है
छिपी हुई झरबेरी की घनी झाड़ियों के बीच
इसे परे हटाना होगा
जैसे हटाया जाता है घने उलझे बालों को
सुन्दर प्यारी स्त्री के चेहरे से ।