भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपने-2 / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:18, 23 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=अतल की ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सपने !
जो आदमी के
दिलोदिमाग में चौकस होते हैं
सोने नहीं देते उसे पूरी नींद ।
दरअसल —
हौसले की छाती में ही
पलता है कोई सपना
सपना जितना बड़ा होता है
आदमी उतना ही खरा
खरे आदमी से
कोई खतरा नहीं होता
किसी के लिए
सपने भटकते रहते हैं शायद
उसी के लिए ।