भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बरसों की भाग-दौड़ / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:16, 25 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=अतल की ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बरसों की भाग-दौड़ तोल कर
बिजली का एक पोल आया है
बारिश में, सर्दी में, धूप में
अधबूढ़ी देह को थकाया है ।

इस टाल-मटोल में, अबेर में,
झरबेरी रुपयों के ढेर थे
अपनी फ़रियाद तो छटंकी थी
दफ़्तर के भाव सवा सेर थे
बमुश्किल बीच के बटोही ने
अफ़सर की आँख को झुकाया है ।

चमका जब आँखों में वायदा
चूहे ने कुतर दिया कायदा
घण्ती से जाग गई चाकरी
जब दीखा धन्धे में फ़ायदा
आदत की आरती उतार कर
मौलिक अधिकार जगमगाया है ।