भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उषा-स्तवन-6 / मदन वात्स्यायन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:55, 30 सितम्बर 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्वस्ति, स्वस्ति तेरा आना !
ओ रोशनी की बेटी, आसमान की हरिणी, किरणों
                                               के केश वाली ।
सपनों के आँचल वाली ! देवताओं की ईर्ष्या, मनुष्यों की आशा,
राक्षसों की विपत्ति ! अमीरों की अनदेखी, ग़रीबों की मसीहा !
विद्युत्-वर्णा ! वीणावादिनी ! शक्तिदा ! सुप्रभा !
स्वस्ति, स्वस्ति तेरा आना !