भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आरज़ूएं हज़ार रखते हैं / मीर तक़ी 'मीर'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:57, 9 अक्टूबर 2014 का अवतरण
आरज़ूएं हज़ार रखते हैं
तो भी हम दिल को मार रखते हैं
बर्क़ कम हौसला है हम भी तो
दिल को बे-क़रार रखते हैं
ग़ैर है मूरीद-ए-इनायत है
हम भी तो तुम से प्यार रखते हैं
न निगह ने पयाम न वादा
नाम को हम भी यार रखते हैं
हम से ख़ुश ज़म-ज़मा कहाँ यूँ तो
लब-ओ-लहजा हज़ार रखते हैं
चोट्टे दिल के हैं बुताँ मशहूर
बस यही ऐतबार रखते हैं
फिर भी करते हैं "मीर" साहिब इश्क़
हैं जवाँ इख़्तियार रखते हैं