भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये कैसे बँटवारे ग़म के / संध्या सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:24, 26 अक्टूबर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संध्या सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आँसू और मुस्कान मिले हैं
यहाँ किसी को बिना नियम के
ये कैसी तक़सीम सुखों की
ये कैसे बँटवारे गम के
कहीं अमीरी के लॉकर में
जाने कितने ख़्वाब धरे हैं
कहीं ग़रीबी के पल्लू में
सिक्का-सिक्का स्वप्न मरे हैं
जहाँ दिहाड़ी पर नींदें हों
वहीं फिक्र के डाकू धमके
कहीं कुतर्कों से ‘आज़ादी‘
नित्य नई परिभाषा लाती
कहीं रिवाजों के पिंजरे में
चिड़िया पंख लिए मर जाती
जहाँ भूख से आँत ऐंठती
वहीं पहाड़े हैं संयम के
जहाँ लबालब नदिया बहती
वहीं बरसते बादल आ कर
जहाँ धरा की सूखी छाती
धूप बैठती पाँव जमा कर
जहाँ थकी हो प्यास रेत में
वहीं भरम का पानी चमके
ये कैसी तक़सीम सुखों की
ये कैसे बँटवारे ग़म के