भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत गहरा सन्नाटा / रोज़ा आउसलेण्डर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:24, 9 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोज़ा आउसलेण्डर |अनुवादक=अनिल जन...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कुछ लोग भाग निकले
और बच गए
रात में
वे हाथ थे
लाल ईंटों की तरह
लाल रक्त में डूबे
बहुत शोर भरा था यह नाटक
आग के रंगीन चित्र जैसा
अग्नि-संगीत के साथ
फिर मौत थी मौन
चुप और निस्तब्ध !
सन्नाटा चीख़ रहा था वहाँ
हँस रहे थे सितारे
टहनियों के बीच से
भागे हुए लोग
इन्तज़ार कर रहे थे बन्दरगाह पर
और पानी पर झूल रहे थे पोत
पालने की तरह
माँओं और बच्चों के बिना ।
रूसी भाषा से अनिल जनविजय द्वारा अनूदित