भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उठा कर पटक दिया है तुमने / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:29, 5 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=आग का आईना / केदारनाथ अग्रवा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उठा कर पटक दिया है तुमने

मुझ पर धरे अंधकार को पहाड़ के नीचे

और वह हो गया है ध्वंस, चकनाचूर


और मैं

हो गया हूँ मुक्त--पूरा मुक्त--

भीतर भी भारहीन--

बाहर भी भारहीन--

स्वच्छंद निकल पड़ने के लिए,

रंगीन फौवारे की तरह उछल पड़ने के लिए

मैदान में मोर की तरह नाच उठने के लिए

अब मैंने जाना

सबेरे की सुनहरी किरन !

तुम्हें मुझ से प्यार है


(रचनाकाल : 30.09.1960)