Last modified on 5 जनवरी 2008, at 03:50

चम्मचों से नहीं / केदारनाथ अग्रवाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:50, 5 जनवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


चम्मचों से नहीं

आकंठ डूब कर पिया जाता है

दुख को दुख की नदी में

और तब जिया जाता है

आदमी की तरह आदमी के साथ

आदमी के लिए


(रचनाकाल : 15.07.1965)